बलिया
पंचायत सेवकों को दी गई आयुष्मान कार्ड बनाने की तकनीकी जानकारी
आयुष्मान कार्ड के लिए अब नए पोर्टल बीआईएस 2 का होगा प्रयोग

Read Time:1 Minute, 23 Second
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में बुधवार को पंचायत सेवको को आयुष्मान कार्ड बनाने की तकनीकी जानकारी दी गई। पंचायत सहायक उपेंद्र कुमार ने सभी पंचायत सहायकों को आयुषमान कार्ड बनाने हेतु नए पोर्टल बीआईएस 2 से सबंधित तकनीकी जानकारी दी। इस दौरान पोर्टल के डिजिटल वर्क से सभी को अपडेट किया गया। बीडीओ मधुछंदा सिंह की मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड को लेकर हुए प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई और पंचायत सहायको को आयुषमान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बीडीओ मधुचन्दा सिंह ने ग्राम विकास योजना से सबंधित कार्य योजना को भी सचिवों द्वारा जल्द ही कार्यलय पर जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीओ आइएसबी मृत्युंजय कुमार रॉय, एडीओ पचायत राजेश यादव, एपीओ कामेश्वर सिंह, आनंद यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।