सीडीओ के सामने फरियादी ने कहा, साहब आत्मदाह करना पड़ेगा!
समाधान दिवस पर सीडीओ ने की फरियाद

सीडीओ के सामने फरियादी ने कहा, साहब आत्मदाह करना पड़ेगा!
समाधान दिवस पर सीडीओ ने की फरियाद
25 में 5 मामलों का हुआ निस्तारण, दो के लिए मौके पर रवाना हुई टीम
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील सभागार में शनिवार को सीडीओ ओजस्वी राज की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां सीडीओ ओजस्वी राज ने एसडीएम एआर फारूकी और तहसीलदार पंकज शाही के साथ लोगों की सुनवाई की। इस दौरान फरियादियों की संख्या काफी कम रहा। अधिकारियों ने कुल 25 मामलों में 5 मामलों का निस्तारण कर दिया। अधिकांश निस्तारित मामले न्यायालय में विचाराधीन था। जबकि भूमि विवाद के दो मामलों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार दीपक सिंह के साथ राजस्व टीम मौके पर रवाना हो गई। सुनवाई के दौरान दबंगों द्वारा नाला को बंद कर दिए जाने से नाराज बिगह जमीन बिगह निवासी रामप्रवेश गोंड ने अधिकारियों से जलजमाव और गंदा पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई और हाथ जोड़कर अधिकारी से कहा कि आत्मदाह करने पर ही अधिकारी सुनेंगे क्या! जिसके बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गए। सीडीओ के निर्देश पर तहसीलदार पंकज शाही ने तत्काल नायब तहसीलदार दीपक सिंह के नेतृत्व में निस्तारण के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेजा। समाधान दिवस पर अधिकांश राजस्व, वरासत, नाली नबदान के मामले छाएं रहें। इस मौके पर सीयर नायब तहसीलदार दीपक सिंह, भीमपुरा नायब तहसीलदार अनिल यादव, बीडीओ मधु छंदा सिंह, चकबंदी सीओ शिवशंकर सिंह, एसडीआई राकेश सिंह, राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह, एडीओ पंचायत राजेश यादव, एडीओ कॉपरेटिव शशांक सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहें।