big breakingक्राइमबलिया

फौजी और मास्टर की पत्नी का आय प्रमाण पत्र होगा निरस्त, एसडीएम ने की संस्तुति

मामला आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में गलत आय प्रमाण पत्र का, मचा हड़कंप 

R News Manch

फौजी और मास्टर की पत्नी का आय प्रमाण पत्र होगा निरस्त, एसडीएम ने की संस्तुति

मामला आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में गलत आय प्रमाण पत्र का, मचा हड़कंप 

बलिया: आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में चयनित फौजी और मास्टर की पत्नी का जारी आय प्रमाण पत्र अब निरस्त होना तय है। मामला बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर एवं नगरा ब्लॉक का है। जांच के बाद बेल्थरारोड एसडीएम ने सीयर और नगरा ब्लॉक में क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए चयनित दोनों महिलाओं के जारी आय प्रमाण पत्र को निरस्त करने की संस्तुति कर दी है। जिसकी पुष्टि स्वयं एसडीएम अखिलेश कुमार यादव ने किया। जिससे चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का सहारा लेने वालों में हड़कंप मच गया है। साथ ही दोनों चयनित अभ्यर्थी के चयन पर भी खतरा मंडराने लगा है और कार्रवाई की तलवार भी लटक गई है।

 

 

पति की 65- 70 हजार मासिक सेलरी और पत्नी ने दी 60 हजार वार्षिक इनकम का प्रमाण पत्र

सीयर ब्लॉक के सिसैन्ड कला गांव निवासी योगेन्द्र नाथ यादव फौज में है। उनकी पत्नी रेखा ग्वाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनने के लिए 60 हजार रुपए वर्षीय आय का प्रमाण पत्र लगाया है। इसे लेकर सिसैंड कला गांव निवासी शिवानी श्रीवास्तव पत्नी अमल श्रीवास्तव ने चुनौती दिया थम जिनकी शिकायत के बाद अब नियुक्ति पर ही सवाल उठने लगे है।

जबकि दूसरा मामला नगरा ब्लॉक के जमुआंव खामपुर गांव निवासी आरती प्रकाश का है। इनके पति नितेश कुमार आदर्श प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है। इनकी पत्नी आरती प्रकाश ने भी फर्जी तरीके से 48 हजार रुपए वार्षिक आय प्रमाण पत्र लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए अपना चयन करवा लिया।


R News Manch

Related Articles