वैश्य समाज के अगुवाई का पूरे विश्व ने माना लोहा: भाजपा
पड़रौना विधायक संग व्यापारियों ने सलेमपुर में हैट्रिक के लिए भरी हुंकार
वैश्य समाज के अगुवाई का पूरे विश्व ने माना लोहा: भाजपा
लोकसभा चुनाव में ललकारे व्यापारी – सलेमपुर में हैट्रिक की बारी
पड़रौना विधायक संग व्यापारियों ने सलेमपुर में हैट्रिक के लिए भरी हुंकार
बेल्थरारोड में हुआ व्यापारी सम्मेलन
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड के लगन मैरेज हाल में रविवार की देर शाम भाजपा द्वारा भव्य व्यापारी सम्मेलन कराया गया। जहां व्यापारियों ने सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के हैट्रिक जीत की हुंकार भरी। सलेमपुर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल ने सम्मेलन का दीप जलाकर शुभारंभ किया। जिसके बाद देर रात तक व्यापारी हित को लेकर सरकार के नीतियों पर चर्चा हुआ। मुख्य अतिथि पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में वैश्य समाज की गूंज है। जिसकी अगुवाई का पूरा देश लोहा मान चुका है। उन्होंने भाजपा सरकार में व्यापारियों के बढ़े सम्मान और सुरक्षा की गारंटी पर विस्तार से चर्चा किया और व्यापारियों से सलेमपुर में हैट्रिक लगाने के लिए मजबूती से साथ देने की अपील की। अतिथियों का स्वागत बेल्थरारोड नप चेयरमैन प्रतिनिधि और भाजपा के गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय सह संयोजक दिनेश गुप्ता ने किया और कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरकार के व्यापारी हित संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, माधव गुप्ता, छट्ठू राम, सुनील सिंह
मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, दिलीप सिंह, शशि प्रकाश चौरसिया, उमाशंकर सैनी, सूर्य प्रकाश दीपू, मनोरमा गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, डा रमाशंकर गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद साहू, दिनेश्वर सिंह समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहें।