सेंट जेवियर्स स्कूल में 12वीं की अनन्या जायसवाल 91 फिसदी और 10वीं में मनतसा खातून 95 फिसदी के साथ अव्वल
सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्राएं रही टाॅपर
सेंट जेवियर्स स्कूल में 12वीं की अनन्या जायसवाल 91 फिसदी और 10वीं में मनतसा खातून 95 फिसदी के साथ अव्वल
सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्राएं रही टाॅपर
बलिया: सीबीएसई 12वीं और 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सोमवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों और स्कूल प्रबंधन में खुशी व्याप्त हो गया। बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्राएं टाॅपर रही। जहां 12वीं की अनन्या जायसवाल 91 फिसदी और 10वीं में मनतसा खातून 95 फिसदी के साथ अव्वल स्कूल टाॅपर रही। स्कूल चेयरमैन डा. जेआर मिश्र, प्रबंधक केके मिश्र एवं प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्र ने सभी छात्रों को अच्छे परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और टाॅपर्स को मिठाई खिलाकर खुशी जताया। 12वीं विज्ञान वर्ग में अनन्या जायसवाल ाके 91 फिसदी, मो. अनस को 90, अल्का गुप्ता को 83 फिसदी अंक मिला। 12वीं पीसीएम में विनायक त्रिपाठी को 86, सुर्यांश जायसवाल को 83 फिसदी, 12वीं कामर्स में अरुनिमा भट्टाचार्य को 82, कला संकाय में मुस्कान यादव को 81 फिसदी अंक मिला है। जबकि 10 वीं के परीक्षा परिणाम के तहत मनतसा खातून, दिव्यांश चैधरी एवं साक्षी को 95 फिसदी, रिमझिम पांडेय, श्रीतिमा चैरसिया, वैष्णवी चैबे एवं आयुष गुप्ता को 94 फिसदी, शुभमणी त्रिपाठी, आशीष मौर्या, शुभम साहनी, महीमा मद्धेशिया, नवीन गुप्ता, वैष्णवी जायसवाल, नितिन साहनी, अबु जैद एवं अमान असरफ को 93 फिसदी अंक, अंकित उपाध्याय, जैनब फातम एवं खुशी चैधरी को 92 फिसदी और मान कुमार गुप्ता, दिव्यांशु नवल, विराट यादव, सलोनी गुप्ता एवं तन्नू कुमारी को 91 फिसदी और अभय नारायण यादव ने 90 फिसदी अंक प्राप्त किया है।