NCPA में 12वीं के धीरज गुप्ता को 93 फिसदी और 10वीं के शगुन सिंह को 94 फिसदी अंक के रहा अव्वल
रिजल्ट देख चहके छात्र
NCPA में 12वीं के धीरज गुप्ता को 93 फिसदी और 10वीं के शगुन सिंह को 94 फिसदी अंक के रहा अव्वल
रिजल्ट देख चहके छात्र
बलिया: सीबीएसई इंटर परीक्षा में बेल्थराराड के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के धीरज गुप्ता को 12वीं में 93 फिसदी और 10वीं में शगुन सिंह ने 94 फिसदी अंक मिला। जिससे दोनों स्कूल में टाॅपर रहे। 12वीं की परीक्षा धीरज गुप्ता को 93 फिसदी अंक मिला। कामर्स के छात्र धीरज ने स्कूल में टाॅप किया। बोर्ड परीक्षा में स्कूल के मेधावी छात्रों का दबदबा रहा। बेहतर परीक्षाफल रहने से सभी छात्र, अभिभावक, शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन में खुशी व्याप्त हो गई। प्रबंधक सतीश दुबे, प्रशासिका मोनिका दुबे ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 12वीं में धीरज गुप्ता ने 93 फीसदी अंक हासिल करके विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। निधि प्रजापति को 87.4 प्रतिशत और लक्ष्य जायसवाल ने 87 फीसदी अंक पाया। जबकि लक्ष्य को हिंदी में 94 अंक मिला। प्राची जायसवाल 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ चैथा एवं बायोलॉजी में 96 नंबर पाकर पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक सतीश दुबे, प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे और प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद ने सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के 12वीं के परीक्षा में अधिकांश छात्रों को 70 से 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर उत्तीर्ण हुए हैं।
जबकि 10वीं की परीक्षा में 94 फिसदी अंक के साथ शगुन सिंह अव्वल रहा। आदित्य कुशवाहा को 93 प्रतिशत के साथ द्वितीय, रितिक कुमार एवं सानिया खातून ने 92 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान और अंजली वर्मा ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ चैथा और नबील अहमद ने 90 फिसदी अंको के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे, प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे और प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद ने सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।