नुक्कड़ सभा में भाजपा ने हैट्रिक के लिए झोंकी ताकत
नेताओं ने गिनाई उपलब्धि

नुक्कड़ सभा में भाजपा ने हैट्रिक के लिए झोंकी ताकत
बलिया: सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने जीत की हैट्रिक के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र में जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर पार्टी के नेता अब तक हुए विकास कार्य और सरकार के उपलब्धियां को आमजन से अवगत करा रही है। बेल्थरारोड विधानसभा के तुर्तीपार चौराहे पर हुए नुक्कड़ सभा में मौजूद भाजपा नेता और विधानसभा प्रभारी माधव प्रसाद गुप्ता, संयोजक दिनेश्वर सिंह, गोरक्ष प्रांत के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक और नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने केंद्र और प्रदेश सरकार के उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा की आज पूरा देश 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, प्रभात पांडेय, गुलाब मौर्या, अंब्रिश सिंह, बलबीर सिंह, राम मिलन यादव, राम प्रकाश पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, प्रमोद सिंह समेत अनेक भाजपा नेता और क्षेत्रवासी मौजूद रहें।