मंत्री अनिल राजभर की आगवानी करने वाले भाजयुमो नगर अध्यक्ष को बुलाकर हुआ जानलेवा हमला, दबंगों ने थार गाड़ी किया क्षतिग्रस्त
सड़क किनारे दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मंत्री अनिल राजभर की आगवानी करने वाले भाजयुमो नगर अध्यक्ष को बुलाकर हुआ जानलेवा हमला, दबंगों ने थार गाड़ी किया क्षतिग्रस्त
सड़क किनारे दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में भाजपा के सोशल मीडिया वैलेंटियर सम्मेलन कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर की आगवानी करने वाले भाजयुमो नगर अध्यक्ष को रात 9 बजे दबंगों ने फोन कर बुलाया और नगर के तीनमुहानी के पास सड़क पर ही दौड़ा दौड़ा कर पीटकर जख्मी कर दिया। जानलेवा हमले में भाजयुमो नगर अध्यक्ष अभिजीत सिंह उर्फ रमन सिंह ग्राम हल्दीरामपुर निवासी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दबंगों ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष के थार गाड़ी को भी लाठी डंडे और हाकी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे गाड़ी का पीछे का शीश और गेट पूरी तरह से टूट गया। सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बवाली फरार हो गए थे। उभांव इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और बावलियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। मामले में रविवार की सुबह तक बावलियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है।
जख्मी अभिजीत सिंह रमन ने घटना के संदर्भ में बताया कि वे शुक्रवार को नगर में भाजपा के सम्मेलन में मंत्री अनिल राजभर के आगवानी में शामिल थे। कार्यक्रम के बाद पार्टी के चुनावी कार्य से वे नगर में ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क में थे। इस बीच उन्हें फोनकर तीनमुहानी पर बुलाया गया। रात नौ बजे वे जैसे ही तीनमुहानी पर अपने थार गाड़ी से उतरे कि पहले से मौजूद चार पांच की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया। दबंगों ने उनकी सोने की चेन और थार गाड़ी की चाभी भी छिन ली। विरोध करने पर उनके शर्ट फाड़ दिए और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया।