होली मिलन समारोह में साहू समाज ने दिया एकजुटता का संदेश
अध्यक्ष बैजनाथ साहू की मौजूदगी में एकजुट और मजबूत दिखा साहू समाज

होली मिलन समारोह में साहू समाज ने दिया एकजुटता का संदेश
अध्यक्ष बैजनाथ साहू की मौजूदगी में एकजुट और मजबूत दिखा साहू समाज
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित साहू धर्मशाला परिसर में बुधवार की शाम साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जहां रमाशंकर साहू नेता जी ने समाज के अध्यक्ष बैजनाथ साहू के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। जिसके बाद साहू समाज ने एकदूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। इस बीच मौजूद आमजन पर फूलों बरसाया गया और फूलों की होली खेली गई। समारोह में वक्ताओं ने समाज को एकजुट करने के साथ ही आपसी प्रेम बनाए रखने की अपील की। साथ ही पदाधिकारियों ने समाज के विकास के लिए हर संभव कार्य करने का संकल्प दोहराया। होली मिलन समारोह में अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू के मौजूदगी में पूरा समाज मजबूत और एकजुट दिखा। इस मौके पर संरक्षक राजाराम साहू, कांता प्रसाद साहू, महामंत्री अच्छे लाल साहू, पन्नालाल गुप्ता, सभासद राममनोहर गांधी, ओमप्रकाश साहू, जयनाथ प्रसाद गुप्ता, डा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कमलेश फौजी, धर्मनाथ जी, राधेश्याम गुप्ता, सुधाकर गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुरेंद्र साहू, बिजेंद्र साहू, सुनील साहू, ओमप्रकाश, अनिल साहू, ज्ञानचंद्र साहू, शुभम साहू, शशिकांत गुप्ता फौजी समेत बड़ी संख्या साहू समाज के लोग और महिलाएं भी मौजूद रही। संचालन मंत्री अशोक गुप्ता ने किया। साहू समाज द्वारा समाज के पदाधिकारियों और पत्रकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।