साइकिल और लैपटाॅप पाकर चहकते छात्र संग अभिभावक भी हुए गदगद
आर.एस.एस. गुरुकुल एकेडमी के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने मचाया धमाल

साइकिल और लैपटाॅप पाकर चहकते छात्र संग अभिभावक भी हुए गदगद
आर.एस.एस. गुरुकुल एकेडमी के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने मचाया धमाल
बलियाः जनपद बलिया के सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत कटघरा वंशीबाजार स्थित आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में सोमवार की देर शाम वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जहां छात्र कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसे देख अभिभावकों और दर्शकों मंत्र मुग्ध सा हो गए और जमकर तालियां बजाई। प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू के साथ पूर्व शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती पूजन के बाद दीप जलाकर किया। जिसके बाद छात्रों ने गीत संगीत और जीवंत एकांकी से सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सलेमपुर सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह और नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव चैधरी भी पहुंचे। निदेशक जयप्रताप सिंह गुड्डू एवं निदेशिका निशु सिंह द्वारा मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि अतिथियों का स्वागत प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने बुके देकर किया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा सभी कक्षाओं के टॉपर्स को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्कूल टापर शशांक शेखर मिश्र को लैपटाप, लक्ष्मी यादव अवनीश कुमार तथा अंश वर्मा ग्रुप टॉपर्स को साइकिल प्रदान कर विशेष रुप से पुरस्कृत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों के प्रतिभा को देखकर अतिथियों ने भी छात्रों की जमकर प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित किया और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने छात्रों के बीच अनुशासन और नियमित पढ़ाई को ही सफलता का मूल मंत्र बताया।
इस स्कूल में पिता बिन बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी मुश्किलः गुड्डू सिंह
– स्कूल प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने भव्य वार्षिकोत्सव में मौजूद अभिभावकों और छात्रों की भीड़ देख भावुक हो गए और उन्होंने आर्थिक रुप से कमजोर और मुश्किल हालात से गुजरने वाले परिवार के बच्चों के लिए महंगे होते शिक्षा व्यवस्था के बीच कई घोषणाएं कर डाली। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जिन छात्रों के पिता नहीं है, उनके बच्चों की फीस 12वीं तक आधी लगेगी। साथ ही स्कूल के कर्मठ अध्यापक रहे स्व. धर्मेंद्र राजभर के दोनों बच्चों की पढ़ाई इंटर तक कराने की जिम्मेदारी ली। स्कूल के अन्य सभी अध्यापकों के बच्चों की भी वर्तमान सत्र में निशुल्क पढ़ाई की घोषणा की। कार्यक्रम में देवस्थली विद्यापीठ के प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव, सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव के चेयरमैन डा. जे.आर. मिश्र और प्रबंधक केके मिश्र समेत अनेक लोग मौजूद रहें। स्कूल के प्रबंधन की तरफ से लोकतंत्र के चैथे स्तंभ वरिष्ठ पत्रकारों को भी अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।