नगर में पूरे दिन नहीं रहेगी बिजली, देर रात तक बिजली आपूर्ति होगी बहाल
लोकल फाल्ट दूर करने का चल रहा काम, ग्रामीण फीडर और तुर्तीपार पंप कैनाल पर बिजली रहेगी सामान्य

नगर में पूरे दिन नहीं रहेगी बिजली, देर रात तक बिजली आपूर्ति होगी बहाल
लोकल फाल्ट दूर करने का चल रहा काम, ग्रामीण फीडर और तुर्तीपार पंप कैनाल पर बिजली रहेगी सामान्य
बलिया: बेल्थरारोड तहसील के अवायां विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को ट्राली और वीसीबी मरम्मत करने एवं बदलने का कार्य चलेगा। जिसके कारण बेल्थरारोड नगर की बिजली आपूर्ति पूरे दिन प्रभावित रहेगी और देर शाम तक बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल होने की उम्मीद है।
अवायां विद्युत केंद्र के जेई हरिप्रताप प्रजापति ने बताया कि अचानक बदले मौसम के कारण तेज हवा और बारिश से कई जगह लोकल फाल्ट हुआ है। इसका मरम्मत कार्य जारी है। हल्दीरामपुर के पास 11 हजार केवीए के तार पर हरा पेड़ गिर गया है। जबकि कई जगह इंसुलेटर पंचर है। जिसे बदलने का कार्य तेजी से जारी है। दोपहर से पूर्व 11 बजे तक ग्रामीण और तहसील फीडर पर बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल हो जाएगा। जबकि नगर फीडर के लिए उपकेंद्र पर ट्राली और वीसीबी के बदलने का कार्य जारी है। जिसके कारण पूरे दिन बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। देर शाम तक नगर की बिजली बहाल की जाएगी।