बलिया से गैर जनपद गए दो राजीव
संजय सिंह बने बलिया कोतवाल और डीके श्रीवास्तव को मिली उभांव थाना की कमान

बलिया से गैर जनपद गए दो राजीव
संजय सिंह बने बलिया कोतवाल और डीके श्रीवास्तव को मिली उभांव थाना की कमान
बलिया: जनपद बलिया के एसपी एस आनंद ने जनपद की पुलिसिंग दुरुस्त करने के लिए गैर जनपद स्थानांतरण पर दो इंस्पेक्टरों को जनपद से रिलिभ कर दिया है। दोनों राजीव का जनपद में तीन वर्ष से अधिक कार्यकाल की अवधि पूरा हो जाने के कारण लोकसभा चुनाव से पूर्व गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है। जिसके कारण एसपी ने अब संजय सिंह को बलिया का नया कोतवाल बनाया गया है। जबकि डीके श्रीवास्तव को उभांव थाने की कमान सौंपी है। संजय सिंह अब तक बलिया पुलिस लाइन में थे, जिन्हें एसपी ने बलिया कोतवाली की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि डीके श्रीवास्तव अब तक प्रभारी रिट सेल का कार्य देख रहे थे। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह का जनपद मऊ स्थानान्तरण होने के कारण एसपी ने जनपद से कार्यमुक्त कर दिया है। जबकि राजीव कुमार मिश्रा तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक उभांव का स्थानांतरण जनपद आजमगढ़ के लिए हुआ है। इन्हें भी एसपी ने जनपद से कार्यमुक्त कर दिया है।