यूपी सीएम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
पहले छतिसगढ़ का मामला बताया और फिर दर्ज कर लिया मुकदमा
यूपी सीएम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
पहले छतिसगढ़ का मामला बताया और फिर दर्ज कर लिया मुकदमा
डेढ़ माह बाद नगरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बलियाः यूपी सीएम पर सोशल साइट व्हाटशप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शिकायत के बावजूद जनपद बलिया के नगरा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने आईजीआरएस और ट्वीट के जवाब में पहले मामले को छतिसगढ़ का बता कर पल्ला झाड़ लिया और अब शिकायत के करीब डेढ़ माह बाद नगरा थाना पुलिस ने बाल्मिकी यादव ग्राम नवाबगंज थाना नगरा निवासी के आॅनलाइन तहरीर पर नवाबगंज गांव के ही निवासी विवेक यादव और व्हाटशप ग्रुप एडमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मजेदार बात यह कि आईजीआरएस के शिकायत को पहले नगरा थाना के एसआई छुन्ना सिंह ने 8 अक्टूबर को छतिसगढ़ का मामला बताकर कार्रवाई से इंकार किया और इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी। इस आधार पर सीओ रसड़ा ने भी मामले को छतिसगढ़ से जुड़ा बताकर 11 अक्टूबर को रिपोर्ट एसपी को भेज दिया और फिर 11 अक्टूबर को ही नगरा थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता बाल्मिकी यादव ने बताया कि वह पिछले दो माह से परिवार के साथ छतिसगढ़ के भिलाई में रह रहा है। नगरा और आसपास के निवासी के करीब 45 लोगों का व्हाटशप पर आपसी भाईचारा यादव परिवार नवाबगंज के नाम से एक ग्रुप है। जिसका एडमिन जयकरन यादव नामक युवक है। ग्रुप में कई बार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिसकी शिकायत उसने 30 अगस्त को यूपी आईजीआरएस पोर्टल पर किया था और सीएम को ट्वीट किया था। मामले में बलिया एसपी से भी वार्ता किया लेकिन पुलिस मामले में निष्क्रिय बनी रही। अब पुलिस ने मामले में एक नामजद और अज्ञात एडमिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि शिकायतकर्ता ने सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है।