big breakingउत्तरप्रदेशबलियामऊ

यूपी सीएम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने

पहले छतिसगढ़ का मामला बताया और फिर दर्ज कर लिया मुकदमा

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 56 Second

यूपी सीएम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
पहले छतिसगढ़ का मामला बताया और फिर दर्ज कर लिया मुकदमा
डेढ़ माह बाद नगरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बलियाः यूपी सीएम पर सोशल साइट व्हाटशप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शिकायत के बावजूद जनपद बलिया के नगरा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने आईजीआरएस और ट्वीट के जवाब में पहले मामले को छतिसगढ़ का बता कर पल्ला झाड़ लिया और अब शिकायत के करीब डेढ़ माह बाद नगरा थाना पुलिस ने बाल्मिकी यादव ग्राम नवाबगंज थाना नगरा निवासी के आॅनलाइन तहरीर पर नवाबगंज गांव के ही निवासी विवेक यादव और व्हाटशप ग्रुप एडमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मजेदार बात यह कि आईजीआरएस के शिकायत को पहले नगरा थाना के एसआई छुन्ना सिंह ने 8 अक्टूबर को छतिसगढ़ का मामला बताकर कार्रवाई से इंकार किया और इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी। इस आधार पर सीओ रसड़ा ने भी मामले को छतिसगढ़ से जुड़ा बताकर 11 अक्टूबर को रिपोर्ट एसपी को भेज दिया और फिर 11 अक्टूबर को ही नगरा थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता बाल्मिकी यादव ने बताया कि वह पिछले दो माह से परिवार के साथ छतिसगढ़ के भिलाई में रह रहा है। नगरा और आसपास के निवासी के करीब 45 लोगों का व्हाटशप पर आपसी भाईचारा यादव परिवार नवाबगंज के नाम से एक ग्रुप है। जिसका एडमिन जयकरन यादव नामक युवक है। ग्रुप में कई बार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिसकी शिकायत उसने 30 अगस्त को यूपी आईजीआरएस पोर्टल पर किया था और सीएम को ट्वीट किया था। मामले में बलिया एसपी से भी वार्ता किया लेकिन पुलिस मामले में निष्क्रिय बनी रही। अब पुलिस ने मामले में एक नामजद और अज्ञात एडमिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि शिकायतकर्ता ने सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%