सीएचसी सिकंदरपुर पर डाक्टर संग दबंगई और मारपीट, मनमाना मेडिकल रिपोर्ट बनवाने को लेकर हुआ हंगामा
एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में रोष
सीएचसी सिकंदरपुर पर डाक्टर संग दबंगई और मारपीट, मनमाना मेडिकल रिपोर्ट बनवाने को लेकर हुआ हंगामा
एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में रोष
बलियाः जनपद बलिया के सीएचसी सिकंदरपुर पर तैनात चिकित्सक डा. मुख्तार यादव के साथ दबंगई और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला डाक्टर से जबरन मनमाना मेडिकल रिपोर्ट बनाने को लेकर है। घटना के बाद से ही चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों में रोष व्याप्त है। पीड़ित डाक्टर मुख्तार यादव ने बताया कि घटना के समय गुरुवार की देर शाम वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान आदमपुर गांव निवासी सुमंत तिवारी मेडिकल रिपोर्ट बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा। लेकिन उन्होंने चोट के आधार पर ही मेडिकल रिपोर्ट बनाने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर वह मारपीट करने पर आमादा हो गया और आकस्मिक सेवा पुस्तिका फाड़ दिया। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। सिकंदरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सक डॉक्टर मुख्तार यादव की तहरीर पर आरोपी सुमंत तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।