बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के शाहपुर अफगां गांव में गुरुवार को ग्रामीण महिलाओं ने ही अर्द्धनिर्मित अवैध कच्ची शराब बेचने वाली एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया और उभांव पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ी गई महिला की पहचान सोनिया के रुप में की गई है। जिसके पास से करीब 10 लीटर अवैध अर्द्धनिर्मित कच्ची शराब का लेहन बरामद किया गया। शराब बेचने वाली महिला के पकड़े जाने से गांव में हड़कंप मच गया।
महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री पर रोक के लिए पुलिस से मांगी मदद, लगाया असहयोग का आरोप
शराब के खिलाफ एकजुट महिलाओं ने गांव में शराब बेचने पर रोक लगाने में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। शराब बेच रही महिला को पकड़ने वाली महिला सरस्वती देवी और राजकुमारी ने बताया कि गांव में शराब बेचने के दौरान महिला को पांचवी बार पकड़ा गया है। हर बार पुलिस उसे छोड़ देती है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि अवैध शराब बिक्री पर रोक को लेकर क्षेत्रीय पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह से निस्क्रिय हो गए है। जिससे गांव में गरीब परिवार बर्बाद हो रहे है। वहीं उभांव थाना पुलिस ने पकड़ी गई महिला को संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
Read Time:1 Minute, 50 Second