महिला ने फंदे से लटक कर दी जान
टीनशेड से लटकता मिला शव
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में 46 वर्षीय सोनू प्रजापति नामक महिला ने फंदे से लटक कर जान दे दी। बुधवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकते शव को देख परिजनों के भी होश उड़ गए। जिसके बाद परिजनों में मची चीख पुकार से लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका सोनू प्रजापति मानसिक रुप से विक्षिप्त बताई जा रही है। जिसका इलाज चल रहा था। जिसका पति संतोष प्रजापति दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। मंगलवार की रात सामान्य तरीके से खाना खाकर सोनू प्रजापति अपने कमरे में सोने चली गई। जहां आधी रात के बाद टीन शेड के छत से दुपट्टे के सहारे महिला फंदा लगाकर लटक गई। सुबह देर तक जब महिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ और अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस की मदद से महिला का शव नीचे उतारा गया।
Read Time:1 Minute, 35 Second