बॉलीबॉल में यलो और ब्लू हाउस के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, फाइनल में किया प्रवेश
न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी पर स्पोर्ट्स कंपटिशन में छात्र खिलाड़ियों ने दिखा दम
बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर से सटे न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी में शनिवार को स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रबंधक सतीश दुबे और प्रशासिका मोनिका दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। जहां ब्लू, ग्रीन, रेड और यलो ग्रुप के बीच हुए बॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्र खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। यलो और ग्रीन हाउस के बीच हुए शानदार बॉलीबॉल प्रतियोगिता में यलो हाउस ने 5-15 के स्कोर के तहत 10 अंक की बढ़त के साथ पहले राउंड में आगे रही और दूसरे राउंड में 2-0 से प्रतियोगिता जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं ब्लू और रेड हाउस के बीच हुए मुकाबले में ब्लू हाउस ने 2- 1 से जीत दर्ज की। फाइनल मैच में पहुंचे येलो और ब्लू हाउस के बीच सोमवार को अंतिम मुकाबला होगा। उद्घोषक की भूमिका आनंद श्रीवास्तव और जिशान ने किया। इस दौरान प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, विशाल गुप्ता, बबलू जी, राजीव गुप्ता, राकेश जायसवाल, सुजीत गुप्ता, घनश्याम यादव समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहें।