11 को उभांव थाने का निरीक्षण करेंगे आईजी
एसपी ने देखा हाल, साफ सफाई हुई तेज
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाने पर आजमगढ़ रेंज के आईजी द्वारा होने वाले निरीक्षण से पूर्व की तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है। आईजी से पहले बलिया एसपी एस. आनंद ने शुक्रवार को उभांव थाने का निरीक्षण किया और आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए। 11 दिसंबर सोमवार को दोपहर 4रू30 बजे आईजी का उभांव थाने पर निरीक्षण के लिए आगमन होना है। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। थाने की व्यवस्था नंबर वन और यहां ऑल इज वेल करने में पुलिस महकमा पूरी तरह से जुट गया है। थाना परिसर में भवनों का रंग रोगन और साफ सफाई तेजी से जारी है। साथ ही थाना परिसर में विभिन्न मामलों के तहत जब्त वाहन जो बेतरतीब खड़े किए गए हैं, उन्हें व्यवस्थित किया जा रहा है। थाना से संबंधित सभी अभिलेख और रिकॉर्ड रूम को भी अपडेट किया जा रहा है। शनिवार को थाना दिवस के बाद रसड़ा सीओ मो. फहीम के साथ उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव थाने के शास्त्रागार और सभी रजिस्टर की व्यवस्था सुधारने में लग गए।