इब्राहीमपट्टी कैंसर अस्पताल के आईसीयू में बची विद्युत करंट से झुलसे अधेड़ की जान
दातुन तोड़ने के दौरान हुआ हादसा
इब्राहीमपट्टी कैंसर अस्पताल के आईसीयू में बची विद्युत करंट से झुलसे अधेड़ की जान
दातुन तोड़ने के दौरान हुआ हादसा
बलियाः भीमपुरा थाना के इब्राहीमपट्टी गांव में शनिवार की सुबह घर के बाहर पेड़ से दतुअन तोड़ने के प्रयास में रामाशीष राम 60 वर्ष को विद्युत करेंट का तेज झटका लगा। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से उसे तत्काल उपचार के लिए इब्राहीमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट नामक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामाशीष को हाथ और सीने करंट का तेज झटका लगा है। जिससे वे बुरी तरह से झुलस गए। अस्पताल में तैनात डा. आनंद मोहन सिंह ने तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया और इलाज शुरु कर दिया। डा. आनंद मोहन सिंह ने टेलीमेडिसिन के जरिए हायर सेंटर शारदा नारायण हास्पिटल मऊ से संपर्क कर डा. संजय कुमार सिंह एवं क्रिटीकल केयर स्पेशलिस्ट डा. सुजीत सिंह के साथ मिलकर उपाचार किया। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद पीड़ित अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के समय वे घर के बाहर नीम के पेड़ से लोहे के छड़ लेकर दतुअन तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच पेड़ के पास से गुजर रहे विद्युत तार से छड़ का संपर्क हो जाने से करेंट का तेज झटका लगा और मौके पर ही वे अचेत होकर गिर गए। जिससे आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पास के इब्राहीमपट्टी पुलिस प्रशासन की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।