big breakingबलिया

पूर्वांचल में चर्चित है सीयर ब्लाक के निर्दल ब्लाक प्रमुख की निडरता

मोदी योगी के है कायल- स्वयं ब्लाक पर हर दिन करते है विकास कार्य की समीक्षा

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 9 Second

पूर्वांचल में चर्चित है सीयर ब्लाक के निर्दल ब्लाक प्रमुख की निडरता
मोदी योगी के है कायल- स्वयं ब्लाक पर हर दिन करते है विकास कार्य की समीक्षा
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक से निर्दल ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह की निडरता पूरे पूर्वांचल में चर्चित है। भाजपा में उनकी पैठ और विकास कार्य के प्रति सक्रियता दोनों की हर कोई मिसाल देता है। सीयर ब्लाक के करीब 118 क्षेत्र पंचायत वार्ड क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख के कार्यों की चर्चा है। कारण कि महज ढाई वर्ष के कार्यकाल में लगभग 50 गांव में बड़े बड़े विकास कार्य की चमक की चकाचैंध पूरे जनपद में फैल गई। जिसके कारण इनके कार्यों की चर्चा आजमगढ़ मंडल और पूर्वांचल में होने लगी। उन्होंने दिसंबर माह में सीयर ब्लाक पर ही छ करोड़ से पूर्ण हुए 124 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया तो एकबार फिर उनके कार्यों की प्रशंसा हर तरफ होने लगी है।
पीएम मोदी और सीएम योगी के कायल है आलोक सिंह
– पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यशैली के वे फैन है और उनके हर योजनाओं और फैसले की जानकारी से अपडेट रहते है। वे आजमगढ़ भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ के राजनीतिक गुरु कहे जाते है और बलिया एवं सलेमपुर सांसद के बेहद करीबी माने जाते है। पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से उनके पारिवारिक रिश्ते है और पूरी तरह से भाजपाई मिजाज में कार्य करने के लिए चर्चित है। वे स्वयं सीयर ब्लाक कार्यालय पर हर दिन कम से कम चार घंटा बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा करते है। ब्लाक प्रमुख ने अपने क्षेत्र में पिछले आठ माह में ही लगभग सवा दो करोड़ का कार्य कराया। इसमें अभी लगभग पौने दो करोड़ का भुगतान भी बकाया है। बावजूद सात करोड़ के कार्ययोजना स्वीकृत कर ली गई है। जिसे नए सत्र में किया जायेगा। पिछले छ माह में 60 राजकीय स्कूलों में कायाकल्प के तहत बाउंड्री और इंटरलाकिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अपने गांव में काम कराने में कमजोर प्रधानों का भी सहारा बनते है और स्वयं काम करवाते है।
छ करोड़ से 124 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास
सीयर ब्लाक के विभिन्न गांव में क्षेत्र पंचायत से करीब 6 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए 124 विकास कार्यों का बुधवार को प्रमुख आलोक सिंह ने सीयर ब्लाक परिसर में लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 83 कार्य का लोकार्पण और 41 का शिलान्यास शामिल है। इस मौके पर बीडीओ मधुछंदा सिंह भी मौजूद रही और क्षेत्र पंचायत से हुए विकास कार्यों की सराहना की। लोकार्पण समारोह के तुरंत बाद क्षेत्र पंचायत के बीडीसी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। जिसमें ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और दो साल बेमिसाल नामक विकास कार्यों के पुस्तिका का विमोचन किया। बैठक में आगामी सत्र 2024-25 के लिए मनरेगा और केंद्रीय एवं राज्य वित्त से करीब सात करोड़ के नए कार्ययोजना की स्वीकृति दी गई। जिसका कार्य प्रारंभ होगा।

इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एडीओ आइएसबी मृत्युंजय सिंह, विनय सिंह, सोनू सिंह, दयाशंकर राय, कामेश्वर सिंह, सुरेश गुप्ता, देवनन्दन, संजय यादव, उमेश चैरसिया, विश्राम सिंह सहित बड़ी संख्या में बीडीसी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%