big breakingबलिया

खूनी एम्बुलेंस ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर

बहन की शादी का निमंत्रण दे लौट रहे थे युवक

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 1 Second

खूनी एम्बुलेंस ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर
बहन की शादी का निमंत्रण दे लौट रहे थे युवक
बाल बाल बचे टेंपू सवार
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत करीमगंज गांव के पास तेज रफ्तार खूनी एम्बुलेंस ने गुरुवार की सुबह बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिससे एक की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों के हो हल्ला पर उसी एम्बुलेंस ने दोनों युवकों को सीयर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया और मौके से फरार हो गया। जान बचाने वाली एम्बुलेंस के ही खुनी रफ्तार से आमजन में एम्बुलेंस चालक के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गयां मृतक की पहचान शिवम गुप्ता 21 वर्ष पुत्र शशिकांत गुप्ता नगरा मोड़, सिकंदरपुर निवासी के रुप में की गई। जो घटना के समय अपनी बहन की शादी का निमंत्रण देकर बाइक से लौट रहे थे। बाइक पर सवार उसका मित्र श्रीवांस गुप्ता 25 वर्ष प्रयागराज निवासी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सर में गंभीर चोट के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुुई है। जो घटना के दिन ही किसी ट्रेन से वापस अपने घर प्रयागराज लौटने वाला था। सूचना मिलते ही अस्पताल में सीयर चैकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति और उभांव थाना की पुलिस भी पहुंच गई और परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डाक्टरों ने घायल श्रीवांस को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शिवम गुप्ता के बहन की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। इसी का निमंत्रण देने वह अपने मित्र के साथ बाइक से बेल्थरारोड की तरफ आया था और निमंत्रण देकर वापस घर जा रहा था। इस बीच टेंपू को ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई है।

एम्बुलेंस से बाल बाल बचे टेंपू सवार
– उभांव थाना के करीमगंज के पास खूनी एम्बुलेंस बाइक सवार को रौंदने के बाद बेकाबू हो गई। जिससे सवारियों से भरी एक टेंपू बाल बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एम्बुलेंस तेज रफ्तार में थी और दुर्घटना के बाद भागने के प्रयास में और बेकाबू हो गई। बाइक सवार एक युवक का सर एम्बुलेंस के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को भी सर में गंभीर चोट आई है। दोनों युवकों के खून से घटनास्थल का सड़क पूरी तरह से लाल हो गया। बताया जा रहा है कि उभांव-सिकंदरपुर मार्ग पर बाइक सवार युवक सवारियों से भरी एक टेंपू को ओवरटेक कर आगे निकले, ठीक उसी समय टेंपू को ओवरटेक करने में एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक का सर सीधे एम्बुलेंस के नीचे चला गया। जबकि खूनी एम्बुलेंस से टेंपू सवार बाल बाल बच गए।

अस्पताल पहुंचाकर फरार हुई खूनी एम्बुलेंस को ढूंढ रही पुलिस
– दुर्घटना के बाद ग्रामिणों के होहल्ला के बाद दबाव में अस्पताल पहुंचाने वाली खूनी एम्बुलेंस को उभांव पुलिस ढूंढ रही है। अस्पताल पहुंचाने वाले एम्बुलेंस के बारे में कुछ भी बताने में अस्पतालकर्मी भी असमर्थ दिखे। जबकि दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप मचा हुआ है और खूनी एम्बुलेंस की पहचान को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%