सीयर ब्लाक में छ करोड़ के कार्यों का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास, 7 करोड़ की नई कार्ययोजना स्वीकृत
दो साल बेमिसाल, विकास कार्य का बुकलेट भी हुआ जारी
सीयर क्षेत्र पंचायत के 124 कार्यों का ब्लाक प्रमुख ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
सीयर ब्लाक में छ करोड़ के कार्यों का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास, 7 करोड़ की नई कार्ययोजना स्वीकृत
दो साल बेमिसाल, विकास कार्य का बुकलेट भी हुआ जारी
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के विभिन्न गांव में क्षेत्र पंचायत से करीब 6 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए 124 विकास कार्यों का बुधवार को प्रमुख आलोक सिंह ने लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 83 कार्य का लोकार्पण और 41 का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर बीडीओ मधुछंदा सिंह भी मौजूद रही और क्षेत्र पंचायत से हुए विकास कार्यों की सराहना की। सीयर ब्लाक परिसर में हुए लोकार्पण समारोह के तुरंत बाद क्षेत्र पंचायत के बीडीसी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। जिसमें ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और दो साल बेमिसाल नामक विकास कार्यों के पुस्तिका का विमोचन किया। बैठक में आगामी सत्र 2024-25 के लिए मनरेगा से लगभग 5 करोड़ 40 लाख और केंद्रीय एवं राज्य वित्त से 1 करोड़ 60 लाख के कार्ययोजना की स्वीकृति की गई। बताया कि ब्लाक क्षेत्र में कायाकल्प योजना से अब तक करीब 4 करोड़ की लागत से लगभग 30 राजकीय स्कूलों की बाउंड्री और इंटरलाकिंग हो चुकी है। जबकि लगभग ढाई साल में करीब 10 करोड़ से 203 कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत विहिन 9 राजकीय स्कूलों पर सोलर पैनल लगवाने और इन्हीं स्कूलों को रसोई घर निर्माण कराने की घोषणा की। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एडीओ आइएसबी मृत्युंजय सिंह, विनय सिंह, सोनू सिंह, दयाशंकर राय, कामेश्वर सिंह, सुरेश गुप्ता, देवनन्दन, संजय यादव, उमेश चैरसिया, विश्राम सिंह सहित बड़ी संख्या में बीडीसी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी संग 54वें जन्मदिन पर काटा केक
– ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने करीब छ करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद बीडीसी के साथ बैठक में ही 54वें जन्मदिन का केक काटा। इस मौके पर बीडीओ, बीडीसी संग बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी और जीवन में सफलता की कामना की।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
– सीयर ब्लाक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत से हुए विकास कार्य के लोकार्पण में सोनाडीह की विख्यात माँ भागेश्वरी देवी मन्दिर परिसर का इंटरलॉकिंग कार्य एवं धर्मशाला का जीर्णोद्धार, सोलर लाइट, क्षेत्र के सीयर बीआरसी सीयर, लालमणि ऋषि इन्टर कालेज में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, तुर्तीपार में कम्पोजिट स्कूल का बाउंड्री निर्माण, तेलमा जमालुद्दीनपुर में शारदा यादव के घर से ओमप्रकाश वर्मा के घर तक नाला निर्माण कार्य, कुर्हा तेतरा में खडंजा कार्य व प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में रंगीन इंटरलॉकिंग कार्य, शाहपुर अफगा में कम्पोजिट स्कूल का बाउंड्री वाल तथा प्रांगण में इन्टर लॉकिंग कार्य, प्राथमिक विद्यालय मुजौना में शौचालय निर्माण व इंटरलॉकिंग कार्य, कम्पोजिट स्कूल तुर्तीपार का सुंदरीकरण, शौचालय निर्माण, दो अतिरिक्त भवन व रसोईघर का निर्माण कार्य समेत अनेक विकास कार्य जारी है।