चार दिन से हुए विधायक का दिमाग हुआ खराब, बर्दाश्त नहीं करेंगे जनता का अपमानः छट्ठू
बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने वर्तमान सुभासपा विधायक पर कसा तंज, किए तीखे हमले

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा में आयोजित रोजगार मेला के मंच से भाजपा नेता और बेल्थरारोड विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी और दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने जमकर सियासी तीर चलाएं। छट्ठू राम ने वर्तमान सुभासपा विधायक पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश को पीएम चंद्रशेखर जैसा कद्दावर नेता देने वाला विधानसभा क्षेत्र कभी गरीब नहीं हो सकता। इस क्षेत्र को गरीब कहना बेल्थरावासियों का अपमान है और हम ऐसा अपमान कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। वे यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि चार दिन से विधायक हो गए है तो इनका दिमाग खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को सदन में अपने विधानसभा का नाम तक लेना नहीं आता। तंज कसा कि वे प्रदेश के अधिकारी थे, सेवानिवृत हुए तो रिटायरमेंट पर छड़ी और छाता मिलता है। इन्हें छड़ी मिल गई और विधायक हो गए तो इनका दिमाग खराब हो गया है। जनता का इन्हें सम्मान तक करने नहीं आता। हालांकि चुनाव में मिली हार की उन पर टीस भी दिखी। उन्होंने कहा कि मैं भले ही नहीं जीता। थोड़ी सी चुक हो गई है लेकिन आपका सम्मान ज्यादा मिला है। लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र का इस तरह का अपमान वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।