12 करोड़ से बनी 86 सड़के, बॉर्डर इलाकों में महापुरुषों के नाम बनेंगे छ प्रवेश द्वारः हंसू राम
एक वर्ष में तेजी से हुआ विकास कार्य, चार वर्ष का बना मास्टर प्लान
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा के सुभासपा विधायक हंसूराम ने कहा कि यह क्षेत्र आदर्श विधानसभा के रुप में जाना जाए, इसके लिए क्षेत्र में विकास कार्य का मास्टर प्लान तैयार है। क्षेत्र में विभिन्न मद से अब तक 12 करोड़ से 86 सड़के बन चुकी है। क्षेत्र के तुर्तीपार, नरला, गोठवा गोठाई, नगरा, बरौली तथा अखोप के बॉर्डर इलाकों में महापुरुषों के नाम पर छ प्रवेश द्वार बनाया जायेगा। जो क्षेत्र की पहचान बनेगी। वे अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होनें पर प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। बताया कि गरीबों के असाध्य और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 4.37 करोड़ रुपए की मेडिकल सहायता भी दिलवाई गई है। राज्य सड़क निधि से 2.93 करोड़ की लागत से पांच सड़कों का निर्माण कराया गया। विशेष मरम्मत योजना के तहत 4.50 करोड़ से 30 सड़कें, सामान्य मरम्मत के लिए 1.50 करोड़ से 16 सड़कों और विधायक निधि के तीन करोड़ की लागत से 35 सड़कों का निर्माण चल रहा है। बताया कि तुर्तीपार श्मशान घाट पर पेयजल, प्रकाश व बैठने की माकूल व्यवस्था भी की जाएगी। क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर 11 हाईमास्ट लाइट लगाए गए है। इस मौके पर अरबाज खान, जेपी यादव, उमेश अंबेडकर, राजबहादुर, मुरली यादव, संदीप कुमार, वीरेंद्र यादव, मिथिलेश राजभर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।