93 लोगों को मिला 4.02 करोड़ का चिकित्सा अनुदान
बेल्थरारोड विधायक के प्रयास से गंभीर बीमारी के इलाज में मिला चिकित्सा राहत
बलियाः गंभीर बीमारी से पीड़ित क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए 4 करोड़ 2 लाख 31 हजार का अनुदान स्वीकृत हुआ है। जिससे उन्हें चिकित्सकीय उपचार में लाभ मिला। बलिया जनपद के बेल्थरारोड विधायक हंसू राम ने बताया कि हृदय रोग, कैंसर, किडनी सर्जरी समेत अनेक गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से इलाज के लिए 93 लोगों के अनुदान स्वीकृत किया गया है। इनके लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से कुल 4 करोड़ 2 लाख 31 हजार का चिकित्सकीय सहायता प्राप्त हुआ है। चिकित्सकीय लाभ पाने वालो में कैंसर पीड़ित विमला देवी ग्राम बुढावर चंदाडीह, मुकेश चंद्र ग्राम भुआरी फरसटार, बीरबल प्रजापति ग्राम असढीया, राजकुमारी मौर्य ग्राम बरेवा मुखालिसपुर, श्रीदत्त यादव ग्राम अब्दुलपुर मदारी, ट्यूमर पीड़ित बुद्धिराम चैहान ग्राम बिठुआ और कैंसर पीड़ित शांति देवी ग्राम महुआतर समेत अनेक लोग शामिल है।