big breakingबलियाराजनीति
पानी टंकी आपरेटर की नियुक्ति के लिए सदन में सांसद ने उठाई आवाज
बिना आपरेटर की तैनाती हर घर नल योजना अधूरी
बलियाः सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने गांवों में बन रहे पानी टंकी पर आपरेटर की नियुक्ति करने को लेकर सदन में आवाज उठाई। सांसद ने राष्ट्रीय जल जीवन के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि यूपी में पीएम जल योजना के तहत हर घर नल के द्वारा जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है। प्रत्येक गांव और नगर पंचायतों में पानी टंकी का निर्माणकर हर घर को पाइप लाइन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है लेकिन इसका संचालन की व्यवस्था नहीं की जा रही है। ग्रामपंचायत और नगरपंचायतों के भरोसे इसका संचालन किया जा रहा है जबकि नगरपंचायतों के पास इसके लिए कोई टेक्निकल आपरेटर मौजूद ही नहीं है। ऐसे में इस योजना की सफलता के लिए पानी टंकी निर्माण के साथ ही आपरेटर की नियुक्ति भी जरुरी है।




