योगीराज में जारी है सूदखोरों की दबंगईः पहले बीडीसी को धमकी फिर पुलिस से भिड़े परिजन
पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस से भी भिड़े दबंग परिजन, एक के बदले पांच लाख वसूलने का लगा आरोप
बलियाः जनपद बलिया में सूदखोरों के तांडव से परेशान बलिया में गन कारोबारी आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि उभांव थाना के मझवलिया गांव के एक सूदखोर ने बीडीसी को धमकी दे डाली। मानो योगीराज में सूदखोरों की दबंगई जारी है। उभांव थाना पुलिस ने सूदखोरों द्वारा बीडीसी को धमकी देने और आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस के साथ दबंगई करने के मामले में मंगलवार को अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु किया और पूछताछ के लिए आरोपी के घर पहुंची तो दबंग परिजन मंगलवार की सुबह पुलिस से भी उलझ गई। जिसके कारण पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा संबंधित धाराओं में एक और नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
बेल्थरारोड में भी सूदखोरो का तांडवः सूद के पैसे के लिए बीडीसी को दी धमकी, मुकदमा दर्ज
पीड़ित बीडीसी अनिल कुमार चैहान ग्राम समसुद्दीनपुर ने आरोप लगाया कि जरुरी कार्य के लिए मझवलिया गांव निवासी राहुल सिंह से 10 फिसदी ब्याज पर उसने एक लाख रुपया कर्ज लिया। इसके बदले वह अब तक पांच लाख दे चुका है। बावजूद सूद की और रकम बकाया बताकर उसे अक्सर धमकी दिया जाने लगा। विरोध करने पर विपक्षी ने जान से मारने की भी धमकी दी। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में पीड़ित के लिखित तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसी मामले में जांच के दौरान एसआई रविंद्र पटेल हमराहियों के साथ आरोपी के घर पूछताछ और जांच के लिए पहुंचे। जहां मौजूद आरोपी के पिता जज सिंह ने पुलिस के साथ दबंगई की। जिसके कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सूदखोरी के मामले में बीडीसी को धमकी देने और पुलिस के साथ दबंगई के मामले की चर्चा जोरों पर है।