बिसाता गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक
बेल्थरारोड के मंडी में पुलिस की तत्परता और व्यापारियों की सक्रियता से बड़ा हादसा टला

बिसाता गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक
बेल्थरारोड के मंडी में पुलिस की तत्परता और व्यापारियों की सक्रियता से बड़ा हादसा टला
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के बाजार वाला पोखरा के पास घनी मंडी में सोमवार को आधी रात के बाद बिसाता गोदाम में भीषण आग लगी। जिससे दुकान के पहले तल पर स्थित गोदाम में रखे लाखों के बिसाता सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी विकराल थी कि उसके लपटे काफी ऊंचाई तक उठती रही और करीब चार घंटे तक बिसाता का सामान जलता रहा। आग की लपटें देख आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। हालांकि स्थानीय सीयर पुलिस चैकी की तत्परता, व्यापारियों की सक्रियता और अग्निशमन दल की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। जिसके कारण आसपास के अन्य दर्जनों दुकान सुरक्षित बच गए। जिससे बेल्थरारोड नगर में एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन अगलगी में नंदलाल गुप्ता और विनोद गुप्ता के लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। नगर के पुलिस चैकी गली निवासी नंदलाल गुप्ता लंबे समय से बाजार वाला पोखरा के पास स्थित पूर्व नपं चेयरमैन अनिल गुप्ता के कटरा किराए पर नंदलाल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान संचालित करते है। दुकान के ऊपर ही पहले तल्ले पर उनका गोदाम था। गोदाम में नंदलाल गुप्ता और उनके भाई विनोद गुप्ता के बिसाता का लाखों का सामान रखा गया था। जिसमें आधी रात के बाद अचानक आग लगने से पूरा सामान खाक हो गया। आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदार नंदलाल गुप्ता ने बताया कि रात सात बजे वे दुकान बंदकर घर चले गए थे। तब तक सबकुछ ठीक था। दुकान में बिजली के सभी स्वीच आफ थे। अचानक रात करीब 12 बजे दुकान से धुंआ निकलने की सूचना मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग काफी बढ़ गया और देखते ही देखते पूरा गोदाम जलने लगा। रात में ही सीयर पुलिस चैकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति भी दलबल के साथ पहुंचे। अग्निशम दल भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुंचा लेकिन दुकान तक पहुंचने में उसे काफी मशक्कत करना पड़ा। जैसे तैसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और सुबह चार बजे तक किसी तरह आग पर काबू पाया गया।