उत्तरप्रदेशbig breakingखेलबलियाशिक्षा

सौ मीटर दौड़ में रहस्य सिंह, श्रेया, खुशी और गौरी पांडेय रही अव्वल

रंगारंग कार्यक्रम के साथ पांच दिवसीय स्पोर्ट्स कंपटीशन का हुआ आगाज

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 41 Second

सौ मीटर दौड़ में रहस्य सिंह, श्रेया, खुशी और गौरी पांडेय रही अव्वल
रंगारंग कार्यक्रम के साथ पांच दिवसीय स्पोर्ट्स कंपटीशन का हुआ आगाज
एथलेटिक्स, कबड्डी में छात्र खिलाड़ियों ने लगाया जोर
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर मंगलवार को पांच दिवसीय स्पोर्टस कंपटीशन का जोरदार आगाज हुआ। रंगारंग कार्यक्रम के साथ चियर लिडर्स ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी। स्पोर्टस कंपटीशन का शुभारंभ यूपी फुटबाल समीक्षा समिति के प्रांतीय सदस्य और विख्यात फुटबाल कोच अरविंद सिंह ने दीप जलाकर किया। 100 मीटर दौड़ के साथ खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अरविंद सिंह ने स्पोर्टस ध्वजारोहरण के बाद मशाल जलाया। स्कूल चेयरमैन डा. जे.आर. मिश्र व प्रिसिंपल श्रीमती शीला मिश्र ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्तकर कबड्डी की शुरुआत कराई। कंपटीशन के पहले दिन सौ मीटर ब्लायज/ग्लर्स रेस, कबड्डी और लंबी कूद का आयोजन हुआ। जिसमें सौ मीटर के दौड़ में जूनियर ब्लायज ग्रुप के रहस्य सिंह, आयुष व प्रिंस वर्मा और ग्लर्स ग्रुप में श्रेया, मोज्जना व शिखा यादव अव्वल रहे। जबकि 100 मीटर सीनियर ग्लर्स में खुशी सिंह, इंशा खातून, विसाक्षी जायसवाल, दूसरे ग्रुप में गौरी पांडेय, श्रेया चैहान, रागिनी कश्यप, सीनियर लंबी कूद में मंगेश राजभर, अंकित कुमार और कलमुद्दीन क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहें। मुख्य अतिथि अरविंद सिंह ने खिलाड़ियों को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर तक के प्रतियोगिता में सफलता का लक्ष्य रखते हुए स्पोर्टस की तैयारी करने की प्रेरणा दी। वहीं स्कूल चेयरमैन डा. जे.आर. मिश्र ने छात्र खिलाड़िायों के सफलता की कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एथलेटिक्स अरुण सर, मंजीत सर, उदित राज गुप्ता, अरविंद गुप्ता, एनसीसी से रवि प्रकाश, स्काउट गाइड से श्याम जी वर्मा, तनवीर फातिमा, रीता रिचर्ड, धर्मेंद्र कुमार, शैलेश, हिमांशु का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल चेयरमैन डा. जेआर मिश्र ने बताया कि पांच दिवसीय सेंट जेवियर्स स्पोर्टस उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सीनियर 100 मीटर रेस, खोखो, कबड्डी, बैडमिंटन, लांग जंप और तायक्वांडो का प्रतियोगिता होगा।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%