युवा अधिवक्ता के पितृ शोक पर न्यायिक कार्य से विरत हुए अधिवक्ता
वरिष्ठ कारोबारी के शव यात्रा में शामिल हुए नगरवासी
युवा अधिवक्ता के पितृ शोक पर न्यायिक कार्य से विरत हुए अधिवक्ता
वरिष्ठ कारोबारी के शव यात्रा में शामिल हुए नगरवासी
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के युवा अधिवक्ता और मद्धेशिया वैश्य महासभा के युवा नगर अध्यक्ष चंदन गुप्ता के पिता पशुपतिनाथ गुप्ता का रविवार की रात अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष के थे और नगर के वार्ड नंबर तीन में बड़े साड़ी कारोबारी थे। जिनके निधन की खबर मिलते ही नगर के व्यापारियों और अधिवक्ताओं में शोक व्याप्त हो गया। निधन पर तहसील अधिवक्ता भवन में सोमवार को अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष शौकत अली एवं मंत्री दिनेश कुमार की मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही शोकसभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हो गए। सोमवार को तुर्तीपार घाट पर सरयू किनारे अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे संतोष गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, मुनेश्वर गुप्ता उर्फ केके समेत तीन पुत्र, एक पुत्री, पुत्र वधू एवं नाती पोता से भरा परिवार छोड़ गए है। अंतिम शव यात्रा में नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व विधायक गोरख पासवान,अधिवक्ता आरएन गुप्ता, संजीत गुप्ता, अरुण गुप्ता पप्पू, उत्तम, आलोक गुप्ता, सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, राजेश, अतुल मद्धेशिया, नितिन गुप्ता, धन्नू, सोनू गुप्ता, पंकज मोदी, विनोद कुमार पप्पू, मंटू जायसवाल समेत बड़ी संख्या में नगरवासी, कारोबारी एवं मद्धेशिया समाज के लोग शामिल रहें।