big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

लारेंस विश्नोई के नाम से पूर्व नप चेयरमैन से 10 करोड़ की रंगदारी की मांग, डाक से मिला धमकी भरा पत्र

पुलिस से की जांच एवं सुरक्षा की मांग

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 18 Second

लारेंस विश्नोई के नाम से पूर्व नप चेयरमैन से 10 करोड़ की रंगदारी की मांग, डाक से मिला धमकी भरा पत्र

पुलिस से की जांच एवं सुरक्षा की मांग 

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता से 10 करोड़ के रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी के लिए उन्हें धमकी भरा पत्र डाक से आया है। उन्होंने पूरे मामले की लिखित सूचना देकर पुलिस प्रशासन से इसकी गहनता से जांच करने एवं सुरक्षा की मांग की है। वे पूर्व में नगर के लगातार दो बार चेयरमैन रहे हैं और वर्तमान में महिला सीट के कारण उनकी पत्नी रेनू गुप्ता भाजपा से चेयरमैन हैं। जबकि वे स्वयं वार्ड 12 से सभासद हैं। शनिवार को प्रेसवार्ता कर दिनेश गुप्ता ने रंगदारी संबंधित पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 28 नवंबर को उनके मुनीम को डाक से एक डाकिया ने पत्र दिया था। जब मैं लखनऊ से लौट तो अगले दिन मुनीम ने उन्हें पत्र दिया। धमकी देने वाले ने पत्र में एल विश्नोई गैंग का हवाला भी दिया है। पत्र में लिखा है कि हमारे धंधे में 10 करोड़ चाहिए, जल्दी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके घर के पास 2018 में फायरिंग कर जानलेवा हमला हो चुका है। कहा कि स्थानीय पुलिस और रसड़ा सीओ को लिखित तहरीर दे दी गई है। उन्होंने आशंका जताई कि धमकी भरा रंगदारी संबंधित पत्र भेजने का मामला किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन यह पुलिस के जांच का विषय है। फिलहाल इसे हल्के में लेना उचित नहीं है। एहतियातन पुलिस से इसकी जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%