big breakingबलिया

ग्राम न्यायालय के लिए अधिवक्ताओं ने शुरु किया क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन

न्यायालय है तैयार, संचालन शुरु होने में दूर करें अड़चन, जारी रहेगा आंदोलन

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 52 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन ने ग्राम न्यायालय संचालन के लिए मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा में अधिवक्ताओं ने निर्णायक संघर्ष का शंखनाद करते हुए न्यायालय संचालन शुरु होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता व त्वरित न्याय सुलभ कराने के लिए बेल्थरारोड में ग्राम न्यायालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की है, जो अत्यंत सराहनीय है। ग्राम न्यायालय के लिए तहसील के ऊपरी तल पर न्यायालय कक्ष की व्यवस्था भी कर ली गई है। लेकिन आश्चर्य है कि दीवानी न्यायालय बलिया के अधिवक्ताओं द्वारा इसका अनावश्यक रूप से विरोध किया जा रहा है। जबकि बेल्थरारोड क्षेत्र से करीब 70-75 किलोमीटर दूर लोग न्यायालय संबंधी कार्यों के लिए जिला मुख्यालय जाते हैं। ऐसे में बेल्थरारोड में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय का संचालन जनहित में यथाशीघ्र शुरु कर दिया जाना चाहिए। ग्राम न्यायालय संचालन के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं रवैये को गलत ठहराते हुए क्षेत्रीय अधिवक्ताओं ने इसकी घोर निंदा की। साथ ही न्यायालय स्थापना की मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प जताया। विरोध प्रदर्शन और क्रमिक अनशन पर अध्यक्ष सरफराज अहमद, मंत्री महेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राशिद कमाल पाशा, देवेंद्र गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, सहती राजभर, दिलरोज अहमद, अनिल यादव, अतुल प्रकाश यादव, अमानुल हक अब्बासी, लक्ष्मण प्रसाद, पिंकी, अहमद रजा, राशिद अली, कलिंदर यादव, सविता पटेल, संजय यादव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%