सदन में विधायक ने बेल्थरारोड में स्वास्थ्य और सुरक्षा सुविधा बढ़ाने की उठाई आवाज
सीओ का पद सृजन और भीमपुरा ब्लाक के लिए भी किया पैरवी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधायक हंसू राम ने अपने विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड के विकास के लिए सदन में पूरजोर तरीके से आवाज उठाया। बजट सत्र के तुरंत बाद मौका मिलते ही विधायक ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए 100 बेड का हाईटेक अस्पताल संचालित करने और मेडिकल कालेज की मांग की। विधायक ने बलिया जनपद के एकलौते सीओ विहीन तहसील में बेल्थरारोड के लिए अलग से सीओ पद के सृजन करने और तैनाती करने की मांग की है। सदन में उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड के उभांव थाना परिसर में ही सीओ कार्यालय का भवन बन कर तैयार है। लेकिन अब तक यहां तैनाती नहीं हुई है। जबकि एससीएसटी और दहेज उत्पीड़न समेत अनेक मामलों की विवेचना सीओ द्वारा ही किया जाता है और पटाखा बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस समेत कई तरह के रिपोर्ट सीओ कार्यालय द्वारा ही जारी करने का प्रावधान है। जिसके लिए बेल्थरारोड के लोगों को यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर रसड़ा तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसके कारण उन्होंने जनहित में यथाशीघ्र सीओ की तैनाती की मांग की। साथ ही उन्होंने विगत 2016 में घोषित भीमपुरा ब्लाक का संचालन शुरु करने की मांग की है। 2016 में जनपद के 18वें ब्लाक के रुप में घोषित किया गया था किंतु 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होते ही नए ब्लाक का प्रयास खटाई में पड़ गया। जबकि इसके लिए भूअभिलेख से लगायत अनेक कागजी कार्य पूरे कर लिए गए थे।