big breakingबलिया

रामदरबार की भव्य झांकी संग बेल्थरारोड पहुंचा अक्षत कलश यात्रा

मानस मंदिर की परिक्रमा संग हुआ भव्य आरती

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 27 Second

रामदरबार की भव्य झांकी संग बेल्थरारोड पहुंचा अक्षत कलश यात्रा
मानस मंदिर की परिक्रमा संग हुआ भव्य आरती
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा से निकाला भव्य रामदरबार के साथ विशाल अक्षत कलश यात्रा देर शाम बेल्थरारोड पहुंचा। नगर के तिनमुहानी पर भव्य स्वागत के बाद भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कलश पूजन किया। आरएसएस पदाधिकारियों के साथ पूर्व नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता और अन्य युवा हाथ में अक्षत कलश लेकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए सीधे रेलवे चैराहा स्थित मानस मंदिर पहुंचे। जहां आरएसएस जिला प्रचारक अनुज जी, जिला कार्यवाह सतीश जी, रसड़ा मठ महंत कौशलेंद्र गिरी, आनंद स्वरूप जी महाराज, दिनेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता ने अक्षत कलश के साथ मानस मंदिर की परिक्रमा की और आरती में शामिल हुए। जिसके बाद मानस मंदिर में दिव्य अक्षत अर्पित किया गया। जिसके बाद रामदरबार के साथ अक्षत कलश यात्रा नगरा के लिए रवाना हो गया। यात्रा में सबसे आगे श्री राम दरबार की झांकी चल रही थी और इनके पीछे सैकड़ों की संख्या में चारपहिया वाहन शामिल रहा। रामभक्त व स्वयंसेवक भगवा अंगवस्त्र लपेटे हुए हाथों में केसरिया ध्वज लेकर जय श्री राम के उदघोष के साथ यात्रा में शामिल हुए। कई स्थानों पर स्वागत करते हुए हिंदू जनमानस भावुक हो गया। यात्रा के तहत श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से अभिमंत्रित अक्षत को क्षेत्र के सभी खंड के विख्यात राममंदिर और दिव्य स्थलों पर अक्षत पहुंचाकर आमजन को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया और आगामी 22 जनवरी को राम जन्मभूमि के अयोध्या मंदिर में होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य तरीके से मनाने की अपील की गई। इस यात्रा की अगुवाई संत शिवानन्द गिरि जी, कौशलेंद्र गिरि जी, मौनी बाबा जी ने किया। जिसमें आरएसएस जिला प्रचारक अनुज जी, जिला कार्यवाह सतीश जी, सह जिला कार्यवाह वेद प्रकाश, राजीव सिंह चंदेल, जिला प्रचार प्रमुख डा. आलोक गिरि, पूर्व नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, पवन जी, सतीश गुप्ता, अरुण तिवारी, पंकज मिश्रा, पंकज मोदी, सुनील साहनी, अमित जायसवाल , राममनोहर गांधी, संजय बरनवाल, राजेश वर्मा, डॉ प्रेम प्रकाश, नीतेश सिंह, कौशल गुप्ता समेत अनेक लोग शामिल रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%