big breakingउत्तरप्रदेशबलियामऊ
आईआईटी भोपाल के निदेशक बने बलिया के आशुतोष
नौ वर्ष से कुरुक्षेत्र एनआईटी में दे रहे थे सेवा
बलिया: जनपद बलिया के मूल निवासी प्रो. आशुतोष कुमार सिंह को आईआईटी भोपाल का निदेशक बनाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके गांव और बलियावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वे फिलहाल एनआईटी कुरुक्षेत्र में विगत सन् 2014 से प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। प्रो. आशुतोष सिंह मूल रुप से बलिया जनपद के भीमपुरा थाना अंतर्गत मसुरिया गांव के निवासी है। सामान्य परिवार में जन्में आशुतोष अपने दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़े है। उनका दूसरा छोटा भाई वैभव सिंह जेसीबी कंपनी नोएडा में जीएम है। प्रो. आशुतोष सिंह को यह नियुक्ति भारत के साथ-साथ ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया के वैज्ञानिकों के साथ 20 वर्षों तक किए गए शोध और शिक्षण तथा प्रशासनिक अनुभव के लिए दी गई है। जो बलिया जनपद और पूर्वांचल के लिए गौरव की बात है।





