नवरात्र में यहां बद्रीनाथ का होगा दर्शन
पंडाल निर्माण में लगी है युवाओं की टोली

नवरात्र में यहां बद्रीनाथ का होगा दर्शन
पंडाल निर्माण में लगी है युवाओं की टोली
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में इस बार नवरात्र पर नगर के दो स्थानों पर बद्रीनाथ का दिव्य दर्शन होगा। पिछले साल यहां केदारनाथ स्वरुप की भव्य पंडाल बनाई गई थी। नगर के रेलवे चैराहा पर श्री मानस मंदिर बाल संघ दुर्गा पूजा समिति और चैकिया मोड पर चांदनी चैक श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा दोनों स्थान पर अलग अलग ब्रदीनाथ स्वरुप के पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। दोनों ही पंडाल के निर्माण में स्थानीय युवक ही कार्य कर रहे है और दोनों ही पूजा समिति के बीच पंडाल को भव्यता देन को लेकर होड़ सी लगी है।
बेल्थरारोड मानस मंदिर के समीप डाकबंगला मार्ग पर नवरात्र में बद्रीनाथ स्वरुप का पंडाल बनकर तैयार होगा। चार धाम में से एक उत्तराखंड के विख्यात बद्रीनाथ का भव्य स्वरुप के निर्माण का कार्य पिछले एक माह से जारी है। जिसके लिए स्थानीय युवकों की टीम रात में भी कार्य कर रही है। करीब 40 फीट ऊंचे बद्रीनाथ के पंडाल में मां भवानी दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ अलग अलग देवी देवताओं की कुल छ प्रतिमाएं स्थापित होगी। श्री मानस मंदिर बाल संघ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल मन्देशिया बेचू ने बताया कि पंडाल निर्माण में पूजा समिति के पदाधिकारी और मुहल्ले के युवक ही लगे है। सभी की उम्र 18 से 22 के आसपास ही है। पंडाल को अंतिम रूप देने में अनुज कुमार सन्नी राहुल मन्दशिया रजत मदेशिया अभिषेक कुमार गोल, विशाल कुमार, आशीष कुमार, अमित मदेशिया, अरविंद भारद्वाज, सुमित गोंड, विक्की कन्नोजया, मुकुल मदेशिया, संदीप कुमार गांधी, अभिषेक कुमार मुकुल मन्दशिया बजरंगी, आशु मदेशिया, नवनीत वर्मा, गोल मदेशिया समेत अनेक युवक शामिल है। पिछले साल इन युवकों की टीम द्वारा मानस मंदिर के पास ही केदारनाथ के स्वरुप की भव्य पंडाल बनाई गई थी।
वहीं चैकिया मोड पर चांदनी चैक श्री दुर्गा पूजा समिति चैकियां मोड़ के अध्यक्ष मोहन गोंड के देखरेख में सड़क किनारे करीब 35 फीट ऊंचाई में बद्रीनाथ स्वरूप के पंडाल बन रहा है । यहां भी स्थानीय युवक विजय चैरसिया, चंदन गुप्ता, रोहित राजभर, विशाल तुरहा, राजन चैरसिया और अन्य पिछले करीब तीन माह से निर्माण में लगे है। यहां पंडाल की अब रंगाई तेजी से किया जा रहा है।