पुणे एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ, सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दिखाई हरी झंडी
विद्युतीकरण और रेल लाइन दोहरीकरण के बाद 16 करोड़ 8 लाख से और होगा स्टेशन का विकास
बेल्थरारोड में पुणे एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ, सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दिखाई हरी झंडी
विद्युतीकरण और रेल लाइन दोहरीकरण के बाद 16 करोड़ 8 लाख से और होगा स्टेशन का विकास
बलिया: बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम 11038 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ एडीआरएम कौशलेश सिंह, पूर्व विधायक गोरख पासवान, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने पूणे एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को माला पहनाकर स्वागत किया और पहली बार ठहराव पर यात्रियों को बधाई दी। इस मौके पर सांसद ने विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर 11081/82 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस और 11037/38 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस दो ट्रेनों का ठहराव हो गया है। जिससे अब यहां से मुंबई और पूणे की यात्रा आसान होगा। उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ 8 लाख की लागत से और विकास कार्य होने जा रहा है और सलेमपुर रेलवे स्टेशन के लिए 8 करोड़ स्वीकृत है। कहा कि देश में मोदी सरकार बनने के बाद पिछले 9 वर्ष में रेलवे स्टेशन से लेकर नगर तक का विकास हुआ है। भाजपा नेता और बेल्थरारोड नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने ट्रेन ठहराव पर सांसद की सफलता बताते हुए आभार जताया।
एडीआरएम कौशलेश सिंह ने कहा कि वाराणसी-भटनी रेल खंड पर 11037/38 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार से ट्रायल (प्रायोगिक) ठहराव का शुरु किया गया। यह ट्रेन बेल्थरारोड में शाम 6 बजकर 3 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के प्रायोगिक ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी। इस मौके पर स्थानीय नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व विधायक गोरख पासवान, डीआरएम पीआरओ अशोक कुमार, स्थानीय रेलवे स्टेशन मास्टर दिनेश विश्वकर्मा, भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता, शशि चौरसिया, अशोक कुशवाहा, आलोक गुप्ता, पंकज मिश्र, प्रमोद सिंह, राममनोहर गांधी, रणजीत कुशवाहा, बैजनाथ साहू, अरुण श्रीवास्तव, पंकज मोदी, एडीआरएम कौशलेश सिंह, एसीएम एके सुमन, नमोद तिवारी, अमित जायसवाल समेत अनेक स्थानीय नगरवासी और रेल पुलिस मौजूद रही।