ट्रेन से कटा किन्नर का हाथ

पूणे एक्सप्रेस ट्रेन से कटा किन्नर का हाथ
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के पास डीएवी रेल क्रासिंग पर शनिवार की देर शाम पूणे एक्सप्रेस ट्रेन के धक्के से गुड़िया (35) नामक किन्नर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही अस्पताल में किन्नर समाज के लोगों की भीड़ लग गई। जहां डा. विक्रम सोनकर ने इलाज करने के बाद बताया कि जख्मी गुड़िया के बाएं हाथ का बाजू कट गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी गुड़िया बेल्थरारोड के बीबीपुर की अस्थाई निवासी है। जहां किराए के कमरे में रहती हैं। घटना के समय गुड़िया रेलवे क्रासिंग के रास्ते प्लेटफार्म तरफ जा रही थी इस बीच उक्त ट्रेन के धक्के गिर गई, जिससे उसका एक हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया।