नहीं रहा बलिया का समाजवादी चट्टान राजमंगल यादव
लखनऊ की एक खबर ने प्रदेशभर के समाजवादियों को रुला दिया
नहीं रहा बलिया का समाजवादी चट्टान राजमंगल यादव
लखनऊ की एक खबर ने प्रदेशभर के समाजवादियों को रुला दिया
बलियाः लखनऊ से रविवार को आई एक सड़क हादसे की खबर ने यूपी के हर समाजवादी चेहरे को रुला दिया। समाजवाद का परचम लहराने वाला बलिया का लाल राजमंगल यादव हमेशा के लिए विदा हो चुका था। खबर मिलते ही बलिया समेत प्रदेश में सपा की हर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम तत्काल रद्द कर दिए गए। स्वयं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया अध्यक्ष के मौत की खबर को सपा के लिए अपूरणीय क्षति बताया। बलिया में हर दल के नेताओं को राजमंगल यादव के मौत की खबर ने स्तब्ध कर दिया। पूर्व मंत्री अंबिका चैधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री रामगोविंद चैधरी, सनातन पांडेय, रामइकबाल सिंह, पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव, अनुराग गर्ग संतोष राम, मतलूब अख्तर, आनंद यादव, राजन कन्नौजिया, राजेश पासवान हर किसी की आंखे नम हो गई। बलिया में जगह जगह शोक सभा का आयोजन किया गया। देर रात समाजवादी झंडे लिपटा राजमंगल यादव का शव जब लखनऊ से बलिया के लिए निकला तो हर किसी को गांव बिसुकिया में उनके अंतिम दर्शन की अभिलाषा थी। राजमंगल यादव का बेल्थरारोड से विशेष लगाव रहा है और वे बेल्थरारोड में आयोजित होने वाले सपा के लगभग सभी कार्यक्रमों में अवश्य ही शामिल होते रहे है। बेल्थरारोड नगर के तीनमुहानी पर सपा विधानसभा अध्यक्ष शमशाद बासपारी की मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां सपा नेता और कार्यकर्ता अपने जिला अध्यक्ष की मौत पर स्तब्ध थे। वहीं अधिकांश की आंखे नम थी और आंखों से आंसू बह रहे थे। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी, प्रदेश सचिव राजन कनौजिया, प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव, विधानसभा अध्यक्ष शमशाद बासपारी, इरफान अहमद, ओम प्रकाश यादव, अमरजीत यादव, रामाश्रय यादव, रविंद्र यादव, वीरेंद्र रामपुरी समेत अनेक सपा नेताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं बेल्थरारोड के कुंडैल गांव में सपा के वरिष्ठ नेता मतलूब अख्तर द्वारा रविवार को आयोजित घोसी विधायक सुधाकर सिंह का अभिनंदन समारोह तत्काल स्थगित कर दिया गया। साथ ही अन्य राजनीतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए। हालांकि कुंडैल में प्रस्तावित कार्यक्रम मो स्थगित कर शोक सभा में तब्दील कर दिया गया। पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी, मतलूब अख्तर, अरशद हिंदुस्तानी, अब्दुल समद, महबूब अख्तर, हबीब अख्तर, मरगूब अख्तर, इंजीनियर उपेंद्र यादव, मार्कण्डेय यादव, इरशाद मास्टर, इफ्तखार अहमद समेत अनेक लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर जिलाध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी।