महिला चिकित्सक के साथ की दबंगई, फफक पड़ी चिकित्सक, पहुंची पुलिस
पैथोलॉजी के चक्रव्यूह में उलझ गया अस्पताल, डॉक्टर की बढ़ी फजीहत
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में सीयर सीएचसी की चिकित्सकीय व्यवस्था अब मानो पैथोलॉजी के चक्रव्यूह में उलझ सी गई है। जिससे डॉक्टर फजीहत बढ़ गई है। शुक्रवार को तो यहां तैनात महिला एक चिकित्सक को एक मरीज के परिजन ने जमकर दबंगई दिखाई। मरीजों की लंबी भीड़ के बीच डॉक्टर्स से पहले मरीज दिखाने को लेकर परिजन ने अस्पताल में जमकर हल्ला मचाया और तैनात महिला डॉक्टर चंद्रप्रभा यादव को भला-बुरा कहा। इस दौरान एक पैथोलॉजी की भूमिका अहम बताई जा रही है। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। जबकि पीड़ित डॉक्टर ने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश सिंह को दी। जिनकी सूचना पर अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन तब तक दबंग निकल भागे। मौके पर पहुंची पुलिस को व्यथा बताने के दौरान चिकित्सक फफक पड़ी। पुलिस ने पूर्ण सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। डॉ चंद्रप्रभा यादव ने बताया कि डॉक्टर्स के साथ अभद्र व्यवहार करना निंदनीय है। ऐसे में किसी भी डॉक्टर के लिए कार्य करना मुश्किल होगा।