big breakingबलिया
सुरक्षा मांगने पर दिव्यांग को सीओ ने शांति भंग की धारा में कर दिया निरुद्ध
पीड़ित दिव्यांग ने आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
Read Time:1 Minute, 15 Second
बलियाः भूमि विवाद में सुरक्षा के लिए दिव्यांग व्यक्ति जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उल्टे उसी पर कार्रवाई शुरु कर दी। जिससे आहत पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति ने दिव्यांगजन आयुक्त और मंत्रालय से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित दिव्यांग बलिया जनपद के उभांव थाना अंतर्गत ननौरा गांव का मूल निवासी संतोष कुमार सिंह है। जिसने दिव्यांगजन मंत्रालय और आयुक्त को ज्ञापन भेजकर पुलिस द्वारा अनावश्यक परेशान करने और शांति भंग की धारा में निरुद्ध करने की कार्रवाई को गलत और अमानवीय बताया है। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी लाइसेंसी बंदूकधारी है, दबंग है, जनबल और धनबल में मजबूत है। जबकि मैं दिव्यांग अपनी पत्नी और बूढ़ी मां के साथ अकेले रहता हूं। ऐसे में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करना पूरी तरह से अनुचित है।