एक समान शिक्षा के लिए बलियावासियों ने दिल्ली में दी गिरफ्तारी
कटोरा लेकर शिक्षा नहीं भिक्षा चाहिए का लगाया नारा
बलियाः देश में एक समान शिक्षा की मुहिम को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बलियावासियों ने गिरफ्तारी दी है। एक समान शिक्षा मुहिम के तहत भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए मांग को लेकर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में आंदोलनकारी गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास से पीएम कार्यालय तक के लिए निकले थे। मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ज्यों ही वे आगे बढ़े दिल्ली पुलिस ने मंदिर मार्ग थाना पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी देने वालों में राधेश्याम यादव के साथ बेल्थरारोड निवासी और कवि अरशद हिंदुस्तानी, समाजसेवी विनोद यादव, कृष्णा यादव, साहब कुमार, सुशील यादव, राजेश यादव, अनुराग पांडेय, श्रवण, प्रियांशु कुमार, रंजन सिंह, पंकज मौर्य, आकाश कुमार, रोहित वर्मा जितेंद्र कुमार यादव, भानु प्रताप, चंदन यादव समेत अनेक लोग शामिल रहे। इस दौरान सभी राष्ट्रपति का बेटा या चपरासी की संतान-सबको शिक्षा एक समान और पुलिस के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाते रहे।