big breakingअन्यउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

बलिया में महिला डॉक्टर की शिकायत पर सभासद पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा

सीयर सीएचसी की महिला डॉक्टर ने जताई साजिश, पीछा और अपहरण की आशंका

R News Manch

सीयर सीएचसी की महिला डॉक्टर ने जताई साजिश, पीछा और अपहरण की आशंका, सभासद पर फिर मुकदमा हुआ दर्ज

बलिया: सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों सियासी अखाड़ा बन गया है। भ्रष्टाचार और डॉक्टरों की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाना एक सभासद को भारी पड़ता दिख रहा है। आरोपी मोहम्मद सद्दाम, बेल्थरारोड नगर पंचायत का सभासद है और सलेमपुर सपा सांसद का मीडिया प्रभारी भी बताया जा रहा हैं, सीएचसी की महिला डॉक्टर डॉ. पूजा सिंह ने पिछले 25 दिनों में उस पर यह दूसरा मुकदमा दर्ज कराया हैडॉक्टर डॉ. पूजा सिंह ने सभासद मो . सद्दाम, मनीष सिंह और 5 अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को अस्पताल और नगर में इस मुकदमा की चर्चा जोरों पर रहा। उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉक्टर पूजा सिंह की शिकायत पर दो नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

वहीं डा. पूजा सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी। मुकदमा के अनुसार सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना, संदिग्ध लोगों के साथ वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर तक पीछा करना और अस्पताल में गुपचुप तरीके से केबिन की तस्वीरें लेना, ये सब उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है। डॉक्टर पूजा का दावा है कि उनकी जान को खतरा है और अपहरण व हत्या की साजिश रची जा रही है

इस नए मामले ने पूरे नगर में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। अस्पताल स्टाफ के बीच भी गुटबाजी की चर्चाएं हैं, और बाहरी लोग इस फूट का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।


R News Manch

Related Articles