असम के मजदूरों का 2.75 लाख बकाया न देने से रेलवे ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
एसपी के निर्देश पर भीमपुरा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, मजदूरों की बढ़ी आस

असम के मजदूरों का 2.75 लाख बकाया न देने से रेलवे ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
एसपी के निर्देश पर भीमपुरा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, मजदूरों की बढ़ी आस
बलियाः जनपद बलिया के किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और रेल ओवरब्रिज निर्माण में लगे असम के मजदूरों का पैसा न देने के कारण रेलवे ठेकेदार विवेक सिंह पर भीमपुरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। असम के करीब 23 मजदूरों का रेलवे ठेकेदार विवेक सिंह पर लगभग 2 लाख 75 हजार रुपया बकाया है। जिसे लेकर असम के आयभंडार कोकराझार निवासी सिद्दीक हुसैन पिछले कई महीनों से पुलिसिया सहयोग के लिए थाने का चक्कर लगा रहे थे। मामले में बलिया एसपी एस. आनंद के निर्देश पर आज भीमपुरा पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिससे मजदूरों को अब मजदूरी मिलने की आस बढ़ गई है। बलिया निवासी रेलवे ठेकेदार विवेक सिंह पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 30 जनवरी 2023 को उसे 23 अन्य मजदूरों के साथ रेलवे में काम करने के लिए बुलाया गया था। जिनका काम 30 अप्रैल को पूरा हो गया। इसके लिए तय मजदूरी में रेलवे ठेकेदार ने एक लाख 34 हजार रुपया दिया लेकिन शेष मजदूरी 2 लाख 75 हजार रुपया बकाया देने में आनाकानी किया जा रहा है। जिसे लेकर चार माह से उन्हें बरगलाया जा रहा है। जिसके कारण सभी मजदूर बिना कार्य के किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन पर ही समय काटने को मजबूर है और पैसे को लेकर आपस में तनाव व्याप्त है।