यूपी के ब्लड डोनर राजेश मद्धेशिया बने मवैमस के महाराष्ट्र प्रभारी
गुजरात में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मध्यदेशीय वैश्य महा सभा अध्यक्ष ने की घोषणा
यूपी के ब्लड डोनर राजेश मद्धेशिया बने मवैमस के महाराष्ट्र प्रभारी
गुजरात में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मध्यदेशीय वैश्य महा सभा अध्यक्ष ने की घोषणा
वाराणासीः यूपी के चर्चित ब्लड डोनर राजेश मद्धेशिया को मध्यदेशीय वैश्य महा सभा का महाराष्ट्र प्रभारी बनाया गया है। जिसकी घोषणा मवैमस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विजय कुमार गुप्ता ने की। मौका था मध्यदेशीय वैश्य महा सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की। गुजरात प्रान्त के सूरत में आयोजित मध्यदेशीय वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने उक्त घोषणा के बाद महाराष्ट्र प्रभारी बने राजेश मद्धेशिया को बधाई दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के 11 प्रदेशों से राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए। जहां पैगम्बपुर निवासी राजेश मद्धेशिया को महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया गया है। मनोनयन होते ही राजेश मद्धेशिया ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश में युवा समिति, महिला समिति और मुख्य समिति का आपस में समन्वय बनाकर समाज के हर तबके को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी। महाराष्ट्र प्रभारी चुने जाने पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता, युवा अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, श्रीमती शीला कान्दू, यूपी अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी गुप्ता ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।