बलिया में महिला डॉक्टर को धमकाने का मामला गरमाया
सभासद समेत अज्ञात पर एफआईआर, गैंगरेप आरोपियों को बचाने का आरोप






बलिया में महिला डॉक्टर को धमकाने का मामला गरमाया, सभासद समेत अज्ञात पर एफआईआर, गैंगरेप आरोपियों को बचाने का आरोप
बलिया: जनपद बलिया में सीयर सीएचसी इस वक्त सुर्खियों में है, जहां एक महिला डॉक्टर को मेडिकल रिपोर्ट में हेरफेर के लिए धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सभासद मोहम्मद सद्दाम पर आरोप है कि उन्होंने गैंगरेप पीड़िता की रिपोर्ट बदलवाने के लिए डॉक्टर पर दबाव बनाया। मना करने पर उन्हें जमकर धमकाया गया, अपशब्द कहे गए और सोशल मीडिया के जरिये बदनाम करने की साजिश रची गई।
सूत्रों के मुताबिक, मामला 10 मार्च का है, जब एक हिंदू किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपियों की मेडिकल जांच सीएचसी में की जा रही थी। आरोपी मुस्लिम समुदाय से थे और इसी केस में बेल्थरारोड नगर पंचायत के सभासद मोहम्मद सद्दाम ने कथित रूप से डॉक्टर पूजा सिंह से कहा कि वह आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करें। जब डॉक्टर ने इससे इंकार किया, तो उनके खिलाफ न केवल बदतमीजी की गई, बल्कि दो और फर्जी केस बनाकर उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने की कोशिश की गई।
हद तो तब हो गई जब डॉक्टर का पर्सनल मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आने लगे। डर और तनाव से जूझ रहीं डॉक्टर पूजा सिंह कई दिनों से छुट्टी पर हैं, और उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह नौकरी छोड़ देंगी।
मंगलवार देर शाम डॉक्टर की तहरीर पर उभांव थाना में सभासद मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर। तहरीर के अनुसार दो सोशल मीडिया पत्रकारों भारत मीडिया के शब्बीर अहमद और बलिया खबर के जिशान को भी दोषी ठहराया गया है।




