गांव में सीसी रोड का हुआ लोकार्पण
विधायक द्वारा गंवई सड़क को दुरुस्त करने का जारी है अभियान
गांव में सीसी रोड का हुआ लोकार्पण
विधायक द्वारा गंवई सड़क को दुरुस्त करने का जारी है अभियान
पूर्वांचल विकास निधि से तेलमा जमालुद्दीनपुर में बनी एक और सड़क
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने सीसी रोड का लोकार्पण किया। विधायक ने फीता काटा और सड़क के लोकार्पण संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क को ग्रामीणों के लिए समर्पित कर दिया। विधायक हंसू राम ने कहा कि गांव के विकास का रास्ता सड़क से होकर ही जाता है और वे अपने विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव को अच्छे सड़क से जोड़ने में लगे है। इस अभियान को वे जल्द ही पूरा भी करेंगे।
सड़क का निर्माण पूर्वांचल विकास निधि से किया गया है। गांव निवासी रमेश के घर से राजन के घर तक सड़क का निर्माण होने से गांव में खुशी व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए उनका आभार जताया। इस मौके पर अरबाज खान, मुलायम यादव, राजन, असरफ अहमद, अनिल, मनोहर कुमार, इंदल यादव, वीरेंद्र यादव रामपुरी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, तेजबहादुर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।