पूर्व डीजीपी के भतीजे से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
बलिया के उभांव थाना में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलियाः यूपी के पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद के भतीजे और बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत अवायां गांव निवासी साकिब आफताब से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। पीड़ित के तहरीर पर उभांव पुलिस ने लखनऊ निवासी मुख्तार अहमद, गौतमबुद्धनगर निवासी सौकत खान और साजिद नामक तीन फर्जी अधिकारी बने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई है।
पीसीएस परीक्षा में पास कराने नाम पर हुई है ठगी
ठगों ने पीसीएस की परीक्षा में स्थान दिलाने और अधिकारी बनाने का सपना दिखाया और साकिब समेत मो. शारीक और सैयद एकराम अतहर से 15 लाख 40 हजार रुपया की ठगी कर लिया। ठग लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर निवासी बताए जा रहे है। पूर्व डीजीपी के भतीजे साकिब अफताब के बहन के खाते से ठगों को नौकरी के लिए चार लाख रुपया दिया गया था। मामला करीब दो वर्ष पुराना बताया जा रहा है।
चार लाख किया वापस, जगह बदलकर छिप रहे आरोपी
लखनऊ निवासी मुख्तार अहमद और गौतमबुद्ध नगर निवासी सौकत खान और साहिद ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर पीसीएस परीक्षा में जुगाड लगाने का झांसा दिया और गांव के तीन लोगों से 15 लाख 40 हजार रुपया लिया। बाद में काफी दबाव के बाद जुलाई माह में चार लाख रूपया मो. शारिक के खाते में वापस कर दिया। शेष 11 लाख 40 हजार रुपया बकाया है। आरोपी अब लखनऊ और आस पास के क्षेत्रों में जगह बदल-बदल कर अन्य लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं।