डीपीआरओ का ‘तुगलकी फरमान’ बना बवाल
योगी सरकार ने दिए ताबड़तोड़ एक्शन के आदेश!






डीपीआरओ का ‘तुगलकी फरमान’ बना बवाल, योगी सरकार ने दिए ताबड़तोड़ एक्शन के आदेश!
बलिया: पंचायत राज विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीपीआरओ अवनीश कुमार का एक विवादित आदेश सामने आया। यादव समाज और मुस्लिम समुदाय को निशाने पर लेते हुए ग्राम समाज की जमीन, खलिहान, खेल के मैदान और पंचायत भवन से कथित कब्जा हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि डीपीआरओ ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को इस बाबत चिट्ठी भेजी थी, जिसमें समाज विशेष का नाम लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जैसे ही यह ‘तुगलकी फरमान’ सार्वजनिक हुआ, राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए न सिर्फ इस आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कराया, बल्कि पंचायत राज विभाग के संयुक्त निदेशक को निलंबित करने का भी आदेश सुना दिया।



