सलेमपुर के पूर्व सांसद ने योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा पर भाजपाईयों को दी नसीहत
कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अब तोड़े अपनी चुप्पी

सलेमपुर के पूर्व सांसद ने योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा पर भाजपाईयों को दी नसीहत
कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अब तोड़े अपनी चुप्पी
बलियाः सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने बुधवार को योगी सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा पर भाजपाईयों को नसीहत दी ओर कहा कि पार्टी से बर्खास्त और चुनाव में हारे हुए लोगों को जब मंत्रीमंडल में स्थान मिलने लगे तो भाजपा के लोगों को चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए मंत्रीमंडल विस्तार के बाद भाजपा में विद्रोह होना तय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकजुटता, पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समीकरण की एकजुटता और जातीय जनगणना से भाजपा घबरा गई है। इसीलिए जल्दबाजी में कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है और अपने ही सरकार से भगाएं हुए और जनता द्वारा हराएं गए नेताओं को तवज्जों दिया जाने लगा है। लेकिन इसका उन्हें लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने बलिया जनपद के उभांव गांव के पास स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता में स्पष्ट कहा कि योगी सरकार के नए मंत्रीमंडल विस्तार से उनके सरकार में ही विद्रोह होना तय है। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता मतलूब अख्तर, इरफान अहमद, संजय यादव, उमेश चैरसिया, रामाश्रय यादव, वीरेंद्र रामपुरी समेत अनेक सपा नेता मौजूद रहे।